प्रपन्नामृत – अध्याय ३०

प्रपन्नामृत – अध्याय ३०

🌹यतिराज का श्री शैलपुर्णाचार्य स्वामीजी से रामायण का अर्थ सुनना🌹 भाग – १

🌸 श्रीरामानुजाचार्य वेंकटाचल को प्रणाम कर चढना प्रारम्भ किये

🌸 श्रीशैलपुर्णाचार्य स्वामीजी स्वयं अगवानी करके स्वागत के लिये आये

🌸 रामानुजाचार्य ने पुछा आप स्वयं क्यों आये? किसी बालक को भेजदेते

🌸 तो श्रीशैलपुर्णाचार्य बोले “मुझे छोड़कर वेंकटाचलमें कोई बालक नही”

🌸 विविध उद्यान मण्डप का विस्मित होकर दर्शन किये तथा विशालवृक्ष और नाना प्रकार के पशुपक्षियोंको नित्यसूरी मानकर बराह भगवान का दर्शन किये।

🌸 कुलशेखर सोपान को पार करके, यामुनाचार्य पुष्प मण्डप की प्रदक्षिणा करके स्वामी पुष्करिणी का तीर्थ लेकर भगवान वेंकटेश के मंदिरमें प्रवेश किये।

🌸 यज्ञशाला, श्रीमणिमण्डप, विष्वक्सेन प्रमृति को साष्टांग प्रणाम करके, आनंद निलय नामक विमान का दर्शन करके फिर वेंकटेश भगवान का दर्शन किया।

🌸 श्रीशैलपुर्णाचार्य स्वामीजीने कहा इस दिव्यदेशमें ३ दिन रहना चाहिये।

🌸 रामानुजाचार्य ३ दिन तक निराहार रहकर श्री वेंकटेश भगवान का भट्टनाथ सूरिकृत गाथाओंसे मंगलाशासन किये।

🌸 वेंकटाचल से उतरकर तिरुपति में श्रीशैलपुर्णाचार्य की सन्निधी में रहकर वाल्मीकीय रामायणका अर्थ श्रवण करते हुये १ वर्षतक निवास किये।

Leave a Comment